- कल्कि महोत्सव में पहुंचे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर
वीरपाल सिंह
सम्भल। जिले के बहजोई क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् के कल्कि धाम में आयोजित महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मंत्रिमंडल का जब विस्तार होगा तो वे मंत्री जरूर बनेंगे। अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं। सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को लूटा है मुसलमान समझ गया है कि सपा ने सिर्फ नफरत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तो सपा खत्म हो जाएगी।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम ने मेहनत की प्रेरणा दी है जब जब अत्याचार हुआ भगवान विष्णु ने जन्म लिया है, उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम श्री कृष्ण ने कहीं चोरी करना नहीं सिखाया, उन्होंने कहा कि कर्म करो, मैंने कम किया सब्जी बेची, टेंपो चलाया और कर्म करते-करते एक दिन सरकार चलाने लगा, यह ईश्वर का आशीर्वाद था।ओपी राजभर ने कहा कि सत्ताईस पर्सेंट पिछड़ी जातियों से अखिलेश यादव ने उनके आरक्षण का हक लूटा है सपा ने सिर्फ एक जाति को लाभ दिया है वहीं 18ः मुसलमान समझ गया है कि सपा ने उन्हें सिर्फ नफरत दी है। गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू पार्टी कह रहे हैं कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर रहे हैं।