सेटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग में लाखों का माल स्वाहा

0

मेरठ। सेटरिंग गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने के बाद भारी अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर बांस बल्ली समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया।
महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी में दिल्ली रोड पर स्थित महिंद्रा गाड़ियों के शोरूम के निकट कासमपुरा के रहने वाले राजेंद्र के सेटरिंग के गोदाम में बीती देर रात एक रॉकेट आकर गिरा। जिसने थोड़ी ही देर में सुलगते हुए भीषण रूप अख्तियार कर लिया, जिससे आग की चपेट में आकर बांस बल्ली आदि सामान धूं धूं करके करके जलने लगा।

आग की ऊंची लपटे देखकर आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई। नागरिकों ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में दमकल विभाग को सूचना देते हुए घटनास्थल पर बुलाया। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंच गई। घंटे की मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने में कामयाब हो गए।गोदाम मालिक का कहना है कि आग की चपेट में आकर गोदाम में रखे बांस बल्ली समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here